Coronavirus: Adar Punawala ने कहा- 2024 तक सभी को नहीं मिल पाएगी Vaccine | वनइंडिया हिंदी

2020-09-14 831

Adar Poonawalla, the chief executive of Serum Institute of India (SII), has said that it would take at least four to five years to immunise the world against COVID-19, the disease caused by the novel coronavirus or SARS-CoV-2, said a report.

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि 2024 तक भी इतनी वैक्सीन तैयार नहीं हो पाएगी कि संसार के सभी लोगों को खुराक मिल जाए. उन्होंने भारत के सभी लोगों तक वैक्सीन पहुंचने को लेकर भी चिंता जताई है. फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अदार पूनावाला का कहना है कि दवा कंपनियां अपनी उत्पादन क्षमता इतनी अधिक नहीं कर पाई हैं जिससे कम समय में पूरी दुनिया को वैक्सीन दी जा सके.

#Coronavirus #SerumInstitute #AdarPunawala #OneindiaHindi

Videos similaires